महाराजगंज- मशरक रेलखंड : ट्रेन से कटकर मरने वाले व्यक्ति की हुई पहचान

0

पोस्मार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा

परवेज अख्तर/सिवान: ज़िले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली महराजगंज मशरक रेल लाईन पर शुक्रवार के शाम बड़कागांव शाह टोला के समीप ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का ट्रेन से कटा शव देखा. शव की पहचान थाना क्षेत्र के नगवां निवासी चन्द्र देव राय के रूप में की गई है. पुलिस पोस्मार्टम में बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दी. मृतक की पत्नी ऐतवारिया देवी है. उसको चार पुत्र चंदेश्वर राय, मुनेश्वर राय, परमेश्वर राय तथा नन्हकू राय है. बताया जाता है कि मृतक चंद्रदेव राय कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

वह इधर-उधर भटकते रहते थे. ज्ञात हो कि जब ग्रामीणों ने कटे हुए शव को रेल लाइन पर देखा तो इसकी सूचना स्थानीय जन प्रतिनिधियों को दी. सूचना मिलने पर मुखिया प्रिया सिंह के प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह वीरप्पन घटना स्थल पर पहुंच पुलिस को सूचना दी. सूचना पर जीआरपी थाने की पुलिस एवं भगवानपुर थाना की पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे मेले लिया तथा पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. शनिवार को उनका दाह संस्कार कर दिया गया.