महाराजगंज: महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी को ले बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना परिसर में गुरुवार को महाशिवरात्रि की तैयारी को ले थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने पदाधिकारियों व महाशिवरात्रि मेला आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि शिव बरात निकालने का जो रूट निर्धारित है उसका अक्षरशः पालन होना चाहिए। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से कहा कि शिव बरात में समय, शांति व्यवस्था बनाए रखना आपका कर्तव्य है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

महोत्सव को ले शहर की साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत को दी गई। वहीं शिव बरात के समय तक विद्युत आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जलाभिषेक से लेकर शिव बरात तक शहर के सभी चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे। साथ ही महिला पुलिस की भी व्यवस्था रहेगी। बैठक में ईओ हरिश्चंद्र, सीओ रवींद्र राम, पवन कुमार, प्रो. सुबोध सिंह, मानवेंद्र कुमार अभय आदि उपस्थित थे।