महाराजगंज: पूर्व सांसद की पुण्यतिथि की तैयारी को ले बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यालय स्थित अनग्रह नारायण उमाशंकर सिंह कालेज परिसर में शनिवार को पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह की 10 वीं पुण्यतिथि की तैयारी को ले बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कुंवर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जितेंद्र स्वामी ने कहा कि पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह का महाराजगंज क्षेत्र से हमेशा लगाव रहा। वे सबके दुख-सुख में खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि उमाशंकर बाबू गरीब, असहाय बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक, मध्य विद्यालय, महाविद्यालय की स्थापना की। क्षेत्र के लोगों को इलाज में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए अस्पताल का निर्माण कराया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उन्होंने कहा कि पांच बार विधायक एवं एक बार सांसद रहते क्षेत्र में विकास की गति को काफी आगे तक ले जाने का काम किए। उनकी पुण्यतिथि 24 जनवरी को इसी महाविद्यालय के प्रांगण में मनाई जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने का आह्वान किया। बैठक को प्रो. मनोज वर्मा, प्रो. सुबोध सिंह, शुभनारायण प्रसाद, डा. शंभू सिंह, प्रो. सुलेखा कुमारी, प्रो सुमन देवी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।