महाराजगंज: शहर में दिनदहाड़े बदमाशों ने मिष्ठान भंडार पर की चार राउंड फायरिंग, कोई हताहत नहीं

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: शहर के मुख्य पथ पर सोमवार को दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोलू मिष्ठान भंडार पर चार राउंड फायरिंग की। इस घटना के बाद शहर में भगदड़ मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल से तीन खोखा बरामद की है तथा मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि शहर के मुख्य पथ स्थित नगर परिषद अध्यक्ष शारदा देवी के घर के सामने गोलू मिष्ठान भंडार पर सोमवार को दिन दहाड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंच तथा ताबड़तोड़ गोली फायरिंग करते हुए भाग निकले।

इस दौरान दुकानदार नंदन कुमार बाल-बाल बच गए। बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। वहीं गोली लगने से दुकान के शीशे फुट गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली इस दौरान एसडीपीओ, थानाध्यक्ष ने अगल- बगल के दुकानों में लगे सीसी फुटेज को खंगाला। सीसी फुटेज में यह दिखाई दे रहा था कि एक बिना नंबर की बाइक पर दो बदमाश हेलमेट पहनकर गोलीबारी कर फुलेना शहीद स्मारक तक पहुंचते हैं। फिर वहां से बाइक घुमाकर उसी दिशा में हथियार लहराते जा रहे हैं।

2014 में गोलू के भाई की हुई थी हत्या :

2014 में गोलू के भाई चंदन कुमार की हत्या हुई थी। इसमें शहर के काजी बाजार निवासी खुर्शीद अंसारी सहित तीन लोगों को नामजद किया गया था। उसके बाद अप्रैल 2022 में खुर्शीद अंसारी के भाई हामिद अंसारी की काजी बाजार स्थित दुकान पर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में गोलू कुमार, अंगज कुमार सहित चार को नामजद किया गया था। इस मामले में गोलू कुमार, अंगज कुमार जेल में हैं। शहर में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी है। इससे शहर के व्यवसायियों में भय व्याप्त है। एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी में है।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024