महाराजगंज: पीसीसी और चारदिवारी का विधायक ने किया उद्घाटन

0

अनुमंडल अस्पताल के बाउंड्री का उद्घाटन करते विधायक

परवेज अख्तर/सिवान: कांग्रेस के वरिष्ट नेता व पूर्व मंत्री महाराजगंज विधायक विजय शंकर दुबे ने महाराजगंज में अनुअंडाल अस्पताल का चाहर दिवारी व पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहद महाराजगंज प्रखंड में अनुमंडल कार्यालय से महाराजगंज बसंतपुर मार्ग तक तथा अनुमंडल कार्यालय से अनुमंडल अस्प्ताल होते हुए महाराज गंज बसंतपुर मार्ग तक प्रकाल्लन राशी 28 लाख रुपये की पीसीसी सडक़, अनुमंडल अस्पताल महाराजगंज के गेट सहित चहरदीवारी प्रकल्लन राशी 14.70 लाख तथा महाराजगंज प्रखंड के धोबवालिया में रघुनाथ प्रसाद के घर से योगी बाबा स्थान होते हुए भारत ठाकुर के घर तक पीसीसी सड़क प्रकल्लान राशि सात लाख रुपये के योजना का भी उदघाटन किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उन्होंने उदघाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहां कि महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र के विकास के प्रति सजग और कृत संकल्पित हूं. जनता के हितों की रक्षा हेतु मैं किसी हद तक जाने के लिए तैयार हूं. उक्त मौके पर डॉ एसएस कुमार, अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र बघेल, श्यामदेव राय, अरविंद गुप्ता, इम्तियाज अहमद, अजय मांझी, रामनारायण राम, चंद्रिका राम, किसमातो देवी, शहनवाज अंसारी, राजेश यादव, वीरेंद्र सिंह, जय प्रकाश यादव, साधु दुबे, आत्मा प्रसाद, रामप्रसाद सिंह कुशवाहा समेत सभी कार्यकता मौजूद थे.