महाराजगंज: मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया

0
avishvash
  • अविश्वास प्रस्ताव का पत्र अध्यक्ष को डाक से भेजा है
  • सशक्त स्थायी समिति की नियमित बैठक नहीं बुलाई हैं

परवेज अख्तर/सिवान: नगर पंचायत में राजनीतिक सरगर्मी चरम सीमा पर है। कुर्सी हथियाने के लिए जोर अजमाइश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। उप मुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब मुख्य पार्षद मंजू देवी को हटाने की कवायद शुरू है। मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इससे संबंधित पत्र नगर पंचायत के ईओ अरविंद कुमार को दिया गया है। अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी ने अध्यक्ष मंजू देवी को नगरपालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों के तहत अविश्वास प्रस्ताव पर विचार विमर्श व गुप्त मतदान के लिए विशेष बैठक बुलाने को कहा है। ईओ ने बताया कि नपं के पूर्व अध्यक्ष व वार्ड संख्या 5 की वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी के नेतृत्व में वार्ड पार्षद सह नपं के उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, वार्ड पार्षद रंजू देवी, ईश्वर पाण्डेय, दिनेश कुमार साह, नजमा खातून, रंजू मिश्रा ने अविश्वास प्रस्ताव का पत्र अध्यक्ष को डाक से भेज दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही कार्यालय को भी पत्र भेजा है। पत्र में विपक्ष ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष ने पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में बोर्ड व सशक्त स्थायी समिति की नियमित बैठक नहीं बुलाई हैं। अगस्त 2020 के बाद अभी तक एक बार भी बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गयी है। विपक्ष ने कई आरोप लगाया गया है। ईओ ने सात दिन के अन्दर बैठक बुलाने को कहा है। अब देखना है कि अध्यक्ष कब विशेष बैठक बुला रही हैं। नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड पार्षद हैं।