महाराजगंज: पटेढा पंचायत के मुखिया के भतीजे को चाकू मारकर किया घायल, हालत गंभीर

  • गांव में बीच सड़क दो लोगों को विवाद करता देख पहुंचे से समझाने
  • समझाने के दौरान एक पक्ष ने चाकू से बोला हमला, पुलिस जांच में जुटी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा पंचायत के सूरवीर गांव में सोमवार की रात्रि में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी के बात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. इस घटना में दोनों पक्ष से एक-एक लोग जख्मी हो गए. जख्मी की पहचान प्रखंड के पटेढ़ा पंचायत के मुखिया शेषनाथ सिंह के भतीजा अर्जुन सिंह के पुत्र चंदन सिंह और दूसरे पक्ष के सुरेंद्र पांडेय के पुत्र प्रद्युमन पांडे के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया के परिजन जख्मी चंदन सिंह को प्राथमिक उपचार कराया. जख्मी चंदन की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल की गंभीर स्थिति देख सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी के बाद महाराजगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि सूरवीर निवासी सुरेंद्र पांडे का 24 वर्षीय पुत्र प्रदुम्न पांडे और केदार साह के परिवार के बीच भूमि विवाद को लेकर तू-तू,मैं-मैं हो रही थी.

स्थानीय लोगों द्वारा हस्तक्षेप के बाद दोनों अलग-अलग हो गए. सुरबीर ब्रह्मस्थान पहुंचने के बाद सुरेंद्र पांडे के पुत्र ने कुछ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने लगा. इस पर सुरवीर निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र सह पटेढा के मुखिया के भतीजा चंदन सिंह ने हतक्षेप किया. जिसमें गुटबाजी के चलते स्व. खैरुल खां के पुत्र नन्हे खां द्वारा चाकू मारकर घायल चंदन सिंह को घायल कर दिया गया. इसकी सूचना मुखिया ने महाराजगंज पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में संलिप्त प्रदुम्न पांडेय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नन्हे खां व अन्य भागने में सफल रहे. पुलिस को दिए फर्दबयान में चंदन सिंह ने नन्हे खां, करमुलाह खां व प्रदुम्न पांडे को आरोपित किया है.

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व से वाद-विवाद चल रहा था. इसी वाद-विवाद को लेकर सोमवार की रात मारपीट हो गई. मारपीट में बीच-बचाव करने गए मुखिया के भतीजा चंदन सिंह को एक पक्ष के लोगों द्वारा जांघ और पीठ में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष से प्रद्युमन पांडे को कानपट्टी पर चाकू लगने की सूचना है. प्रद्युमन पांडे कर महाराजगंज पीएचसी में उपचार कराया गया है.

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने को लिए एनडीए प्रत्याशी को जीताएं : परिवहन मंत्री

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: परिवहन मंत्री शीला मंडल ने मंगलवार को सिवान संसदीय क्षेत्र की एनडीए समर्थित…

May 21, 2024

महाराजगंज: लोकसभा चुनाव में वाहन कोषांग में वाहन जमा शुरू

✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है,…

May 21, 2024

भगवानपुर हाट: मतदान की तैयारी का प्रशासनिक स्तर पर दिया जा रहा अंतिम रूप

✍️परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को मतदान…

May 21, 2024

हुसैनगंज: नाली सफाई के विवाद में हुई मारपीट में मां-पुत्र घायल

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में सोमवार को नाली सफाई…

May 21, 2024

बड़हरिया: ट्राइकोडर्मा कृषि के लिए है उपयोगी सूक्ष्म जीव: तकनीकी सहायक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के ई-किसान भवन की छत पर किए किचेन गार्डेन…

May 21, 2024

बड़हरिया: विद्यालय की समय सारणी में परिवर्तन की मांग

✍️परवेज अख्तर/सिवान: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालय 16 मई…

May 21, 2024