महाराजगंज: स्वच्छता कर्मियों ने अपनी मांगों को ले प्रदर्शन किया

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के तक्कीपुर पंचायत भवन परिसर के रविवार को मांगों को ले स्वच्छता कर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कूड़ा उठाव ठेला चालक, आटो चालक व स्वच्छता कर्मी शामिल थे। उनका कहना था कि पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई बनने के बाद हमलोगों को रखा गया। एक वार्ड में ठेला चालक सहित दो स्वच्छता कर्मियों को बहाल किया गया, लेकिन अब हटाया जा रहा है। स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि एक वार्ड में एक ही स्वच्छता कर्मी रहेंगे। स्वच्छता कर्मी अवध बिहारी राउत, शैलेंद्र रावत, दाहारी भर, मनोज राम, शमशेर मियां, संतोष राम, मुस्लिम मियां, धनंजय माझी, अरुण महतो, लक्ष्मण महतो, सत्येंद्र मांझी, लक्षमण मांझी, बबन मांझी, राजेंद्र राउत, ओमप्रकाश राम, सुरेश प्रसाद, भगवान राम, विशाल कुमार, विजेंद्र पांडेय, वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई के उद्घाटन के बाद एक वार्ड के लिए दो स्वच्छताकर्मी बहाल किए गए।

इसमें एक व्यक्ति ठेला चालक ले रूप में व एक कूड़ा उठाव कर्मी के रूप में बहाल हुए। इस तरह पंचायत के कुल 16 वार्डों में 32 स्वच्छता कर्मी के साथ एक आटो चालक की बहाली हुई। इसके एवज में तीन हजार रुपये प्रतिमाह मिलता है, लेकिन नए नियम के अनुसार अब एक वार्ड में एक स्वच्छताकर्मी रहेंगे। इसके बाद आधा स्वच्छताकर्मियों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। स्वच्छताकर्मियों ने बताया कि सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे। नए नियम को वापस लेने तक पंचायत में कूड़े उठाव नहीं होने देंगे।

मुखिया माधुरी राय व प्रतिनिधि सुनील राय ने बताया कि एक वार्ड में एक स्वच्छता कर्मी को रखने के नए नियम से स्वच्छताकर्मी आक्रोशित हैं। उन्हें अपने रोजी-रोटी पर संकट दिख रहा है। नए नियम के खिलाफ स्वच्छताकर्मियों ने कूड़े उठाव का बहिष्कार कर दिया है। सभी 16 वार्डों में कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है। इस कारण पंचायत में कूड़े का अंबार लग गया है। इस संबंध में बीडीओ डा. रवि रंजन ने कहा कि एक वार्ड में एक ही स्वच्छताकर्मी को रखने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। सरकार के आदेश से पंचायतों में एक वार्ड में एक ही स्वच्छता कर्मी रखे जा रहें हैं।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024