महाराजगंज: गणतंत्र दिवस समारोह व सरस्वती पूजा को ले एसडीओ ने की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय सभागार में शनिवार को एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्रत दिवस समारोह व सरस्वती पूजा को ले बैठक हुई। बैठक में सभी पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि इस बार गणतंत्रत दिवस का मुख्य समारोह बोर्ड मिडिल स्कूल की जगह सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय मैदान में किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से झांकी निकालने, परेड कराने पर चर्चा हुई। साथ ही शहर के साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत को दी गई। एसडीओ ने सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न मूर्ति स्थलों, महादलित बस्ती में ध्वजारोहण की समय सारणी निर्धारित की है। बैठक में स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह, ईओ हरिश्चंद्र, प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो. सुबोध कुमार सिंह, ई. अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।