महाराजगंज: पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजसेवी देवेंद्र कुमार अभय

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार गोला स्थित आवास पर रविवार को समाजसेवी एव बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव देवेंद्र कुमार अभय की दुसरी पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. अपने जारी व्यक्तव्य में लोगों ने स्व. अभय को एक जनसेवक, मृदुभाषी और गरीबों का सच्चा हितैषी बताया. व्यक्तव्य कहा गया कि उन्होंने आजीवन जनता के बीच में अपना समय निस्वार्थ सेवा में बिताया और लोगों की समस्याओं को सुलझाने में अपनी शक्ति लगा दी. वाक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय अभय बाबू ने आजीवन समाज की सेवा तथा जनहित में कार्य किया है. उनकी छवि हमेशा समाज मे लगा रहा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उन्होंने ने कभी भी अपने जीवन मे अपने और पराए का अंतर नहीं समझा.वह सबको साथ लेकर चलते थे. इस मौके पर स्वर्गीय अभय कुमार के पुत्र इंजीनियर प्रमोद रंजन ने कहा कि उनकी कमी कभी भी पूरी नहीं की जा सकती है.वह हमारे बीच नहीं है.फिर भी उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमेशा हमेशा मिलता रहेगा. श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में आइका बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, जदयू के प्रदेश महासचिव सतेंद्र ठाकुर, रजनीश कुमार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामराज प्रसाद, राकेश गुप्ता, रंजन गुप्ता, हरिशंकर आशीष, संजय सिंह राजपूत, गुड्डू कुमार, नन्हे पाठक, कृष्णमुरारी यादव, मोहन कुमार पदमाकर, डॉ त्रिपुरारी सिंह, राजेश अनल, दिलीप सिंह, प्रियांशू सिंह, श्यामसुंदर ठाकुर तथा सुनील कुमार आदि शामिल थे.