मैरवा: साई बाबा मंदिर का 14 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड के कोडरा स्थित साई बाबा मंदिर का 14 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शिरडी के साईं बाबा के जयघोष से वातावरण भक्ति मेय हो गया. मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन रविवार को भंडारे के साथ हुआ. इससे पहले शनिवार से चल रहे अखंड कीर्तन की पूर्णाहुति की गई. इसके बाद साई बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया. फिर विधि-विधान के साथ उनकी विशेष पूजा-अर्चना व आरती कर प्रसाद वितरण किया गया.इस मौके पर बाबा के दर्शन व पूजन के लिए साईं भक्तों का तांता लगा रहा. आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने बताया कि मंदिर के स्थापना दिवस पर वार्षिकोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है. साईं बाबा के दर्शन व पूजन से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को को नियमित रूप से साईं बाबा मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है. प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि उनकी महिमा अपरंपार है. बाबा के प्रति श्रद्धा रखने वाले हर व्यक्ति पर उनकी कृपा बरसती रहती है. वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में साई मंदिर स्थापना समिति के सदस्यों के अलावा अन्य भक्तों का योगदान रहा. भंडारा मैं महा प्रसाद पाने वाले गणमान्य लोगों में उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के सलेमपुर सांसद रविद्र कुशवाहा जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया गिरीश चद्र तिवारी, भागलपुर ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह, लार ब्लाक प्रमुख अमित सिंह बबलू, विधायक दरौदा कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, पूर्व विधायक रामायण मांझी, प्रमुख प्रतिनिधि सह सांसद प्रतिनिधि राजेश पांडेय, उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार, सीवान को-ऑपरेटिव डायरेक्टर अजय कुमार तिवारी उर्फ मंटू तिवारी, मुजेहना ब्लॉक प्रमुख शेषराम बारी, भाजपा जिला मंत्री गोंडा चंद्र प्रकाश शुक्ला, गुड्डू शुक्ला, प्रधान कालिया तिवारी, भाजपा उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, मैरवा मंडल अध्यक्ष अमित सिंह, मैरवा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील मद्धेशिया, प्रमोद सिंह सांसद प्रतिनिधि, संजय सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, मनोज राय, मनीष तिवारी, गुड्डू शुक्ला, त्रिपुरारी शरण उर्फ बम जी, पूर्व मुखिया मुन्ना कानू, फूल बाबू, बबलू पांडे, समेत अनेक लोग शामिल हुए।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024