मैरवा: नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी तेज

0

परवेज अख्तर/सिवान: नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच मे तेजी आएगी। नियोजित शिक्षकों ने अपने प्रमाण पत्रों का फोल्डर विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किया था, लेकिन कुछ शिक्षक ने विभिन्न कारणों से या तो फोल्डर अपलोड नहीं कर सके थे अथवा अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों के फोल्डर में आवश्यक सभी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए थे। अब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार के पुलिस अधीक्षक ने नियोजित शिक्षकों के शेष फोल्डर मेधा सूची सहित उपलब्ध कराने को कहा है। इसके आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना (शिक्षा) ने पत्र भेजकर सभी शिक्षक नियोजन इकाई से इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिला परिषद नगर परिषद नगर पंचायत प्रखंड एवं पंचायत के नियोजन इकाईयों से निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को नियोजित शिक्षकों का शीष फोल्डर मेधा सूची सहित उपलब्ध कराने को कहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें शिक्षक नियोजन के समय दिए गए अभ्यर्थी के आवेदन पत्र मेधा सूची नियुक्ति पत्र मैट्रिक- इंटर का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, वर्ग छह से आठ के शिक्षकों के लिए स्नातक का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, टीईटी अथवा दक्षता का अंकपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति, निवास, दिव्यांगता आदि के प्रमाण पत्र की छाया प्रति की दो- दो प्रति में सत्यापित कर फोल्डर समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि निगरानी के द्वारा नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच का कार्य लंबे समय से चल रहा है। बहुत पहले ही शिक्षकों के द्वारा निर्धारित वेबसाइट पर प्रमाण पत्रों का फोल्डर अपलोड किया गया था, लेकिन अधिकांश शिक्षकों के नियोजन से संबंधित मेधा सूची निगरानी को उपलब्ध नहीं कराया जा सका था। जिसके कारण जांच का कार्य तेजी से आगे नहीं बढ़ सका। उधर शिक्षकों का कहना है कि उनसे बार-बार जांच के नाम पर प्रमाण पत्रों की मांग की जाती रही है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।