महादलितों की मजबूती को लेकर पार्टी ने किया चर्चा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड के फरछुई गांव में गुरुवार को जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव मोहन राजभर के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित कर जदयू के महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार राज को बनाया गया. इस दौरान महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष बांसफोर ने बताया कि जीरादेई के दीपक कुमार राज को महादलित प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया गया. और प्रखंड सहित पंचायतों में महादलित को कैसे मजबूत किया जाये. इसकी विस्तृत चर्चा हुई.
मोहन राजभर ने कहा कि विकास पुरुष नीतीश कुमार के महादलितों के लिए कई तरह के उत्थान के कार्यों को अमल में लाने का संकल्प लिया है. जिससे महादलितों का काफी विकास होगा. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव स्तर पर महादलित समाज के लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया गया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद, राजकुमार ठाकुर, डॉ बंसत कुमार राजभर, ओमप्रकाश कुशवाहा, यूनुस खान, रविन्द्र कुमार सिंह समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.