मैरवा: जदयू ने महादलित प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाकर दीपक कुमार राज को दी नयी जिम्मेवारी

0

महादलितों की मजबूती को लेकर पार्टी ने किया चर्चा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड के फरछुई गांव में गुरुवार को जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव  मोहन राजभर के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित कर जदयू के महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार राज को बनाया गया. इस दौरान महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष बांसफोर ने बताया कि जीरादेई के दीपक कुमार राज को महादलित प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया गया. और प्रखंड सहित पंचायतों में महादलित को कैसे मजबूत किया जाये. इसकी विस्तृत चर्चा हुई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मोहन राजभर ने कहा कि विकास पुरुष नीतीश कुमार के महादलितों के लिए कई तरह के उत्थान के कार्यों को अमल में लाने का संकल्प लिया है. जिससे महादलितों का काफी विकास होगा. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव स्तर पर महादलित समाज के लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया गया.  इस दौरान सांसद प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद, राजकुमार ठाकुर, डॉ बंसत कुमार राजभर, ओमप्रकाश कुशवाहा, यूनुस खान,  रविन्द्र कुमार सिंह समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.