मैरवा: पंचायत समिति की बैठक में उठे मनरेगा समेत कई मामला

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र भगत की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने सेवतापुर में मनरेगा कार्यों में हुई गड़बड़ी के मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि इसकी प्रखंड स्तर से निष्पक्ष जांच कराई जाए। लापरवाही बरती गई तो वे इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उन्होंने कहा कि मनरेगा में लूट खसोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मनरेगा समेत सरकार की विभिन्न योजनाओं को सही ढंग से संचालित किए जाने के लिए पदाधिकारियों को हिदायत दी। स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी उन्होंने कहा कि वे अपना कर्तव्य निर्वहन ठीक से करें। बैठक का संचालन बीडीओ धनंजय कुमार ने किया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य, कई मुखिया और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।