मैरवा: पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच यूपी में घूमने के बहाने ढूंढ रहे लोग

0
sharab
  • शाम होने पर टहलने के बहाने यूपी पहुंच रहे हैं लोग
  • शराब उपलब्ध कराकर वोट पाने का हो रहा प्रयास

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा में पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच लोग सीमावर्ती यूपी में घुमने जाने के लिए लोग बहाने ढूंढने लगे हैं। चुनावी माहौल के बीच यूपी जाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। लोग यूपी में अपने रिश्तेदार व परिचित का हालचाल जानने यूपी में जा रहे हैं। सेवतापुर व बड़गांव समेत कई पंचायत यूपी की सीमा से सटे हुए हैं। पंचायत में मतदाताओं को लुभाने के लिए कुछ प्रत्याशी यूपी के क्षेत्र में ले जा रहे हैं। शाम होने पर बिहार यूपी की सीमा पर साइकिल व बाइक से लोग यूपी की शराब दुकान तक जा रहे हैं। शाम होने पर इस सीमावर्ती क्षेत्र के लोग दवा व अन्य सामान खरीदने के बहाने यूपी के क्षेत्र में जा रहे हैं। कुछ लोग टहलने के बहाने यूपी के बासोपट्टी बाजार में पहुंच जा रहे हैं। चुनाव आते हीं उनको सेहत की फिक्र होने लगी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सेवतापुर पंचायत के मैदनिया गांव के समीप एक पुल को पार करने के बाद लोग आसानी से यूपी में शराब की दुकान पर पहुंच रहे हैं। पगड़ंडी वाले रास्ते के सहारे शराब पीकर आसानी से लौट रहे हैं। चुनाव से पूर्व वोट के लिए शराब उपलब्ध कराकर वोट पाने का प्रयास हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में मजदूर वर्ग के मतदाता को शराब उपलब्ध कराकर अपने पक्ष में गोलबंद किया जा रहा है। मैरवा क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर यूपी के रास्ते बड़े पैमाने पर शराब लाने का प्रयास हो रहा है। पुलिस की सख्ती से एक सप्ताह में शराब की दो बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। शराब बंदी लागू करने वाले बिहार में शराब की तस्करी बढ़ने लगी है। शराब तस्करी करने वाले कारोबारी से संपर्क किया जा रहा है।