मैरवा: स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक को शिक्षकों ने दी विदाई

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा भारतीय स्टेट बैंक मैरवा के शाखा प्रबंधक समेत तीन अधिकारियों को शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर शिक्षकों ने बिदाई दी।शाखा प्रबंधक मणिकेश्वर प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय पदाधिकारी रोहित कुमार और लेखा पदाधिकारी रमेश कुमार का स्थानांतरण होने के बाद शिक्षकों ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि उन्हें शाखा प्रबंधक के द्वारा एसबीआई में अकाउंट खोलने के दौरान काफी सहयोग किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

शाखा प्रबंधक के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की। संचालन करते हुए शिक्षक उपेंद्र यादव ने कहा की शाखा प्रबंधक मणिकेश्वर प्रसाद सिंह का व्यवहार से ग्राहकों के साथ बहुत ही अच्छा रहा। इसके कारण बैंक ने व्यवसाय में तरक्की की है। पूर्व प्रखंड प्रमुख मोहन प्रसाद राजभर शिक्षक अनवर हुसैन अंसारी बिहारी लाल लालजी प्रसाद यादव संतोष सिंह पंकज कुमार मद्धेशिया उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। स्थानांतरित बैंक अधिकारियों को पुष्पमाला और शाल देकर सम्मानित किया गया।