मैरवा: मिसकरही में दुकानदार ने बाकी समान देने से मना किया तो ग्राहक ने दुकानदार को मारपीट कर किया घायल

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मिसकरही गांव में एक दुकानदार को बकाया सामान नहीं देना महंगा पड़ गया. ग्राहक ने आगबबूला होकर दुकानदार सहित उसके दो बेटियों को मारपीट कर घायल कर दिया. बीच बचाव करने गयी दुकानदार की पत्नी को जान से मारने की धमकी दिया है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में सुभाष गोंड़, गुड्डी देवी, गुड़िया कुमारी, गुंजा कुमारी और गुड्डू कुमार शामिल है. इस मामले में घायल दुकानदार सुभाष गोंड़ ने थाना में आवेदन दिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

उसने चार लोगों को आरोपित किया है. पीड़ित के आवेदन के अनुसार मेरे दुकान पर मिथुन राजभर ने गिलास और नमकीन बाकी मांगने के लिये आया था. जिसे मना करने पर गाली गलौज करने के साथ लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिससे सिर पर गंभीर चोट लग गया. वहीं बीच बचाव करने आयी मेरी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. पीडित ने पुलिस से आरोपितो के खिलाफ मामले की जांच कर कानूनी करवाई करने की गुहार लगाया है.