दरौली में 10 में छह नए व 4 पुराने प्रतिनिधियों को सौंपा जनादेश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड में अंतिम चरण में हुए चुनाव में बदलाव की लहर दिखी। खबर प्रेषण तक 16 में से 10 पंचायतों के परिणाम घोषित किए जा चुके थे। इसने छह पंचायतों में नए चेहरों ने जीत दर्ज की है। वहीं चार पुराने मुखिया अपनी सीटें बचाने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार करोम, बेलांव, डरैली मठिया व हरनाटार में जहां पुराने जनप्रतिनिधि अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं, वहीं दोन, अमरपुर, दरौली, सरना, सरहरवा व चकरी पंचायत में नए चेहरों पर जनता ने अपना भरोसा जताया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौली प्रखंड में निर्वाचित मुखिया प्रत्याशी : एक नजर

1. करोम पंचायत
जीते : देवेन्दर कुमार सिंह
मत : 1379
प्रतिद्वंदी : राम नारायण तिवारी
मत : 1040

2. चकरी पंचायत
जीते : रविन्द्र बैठा
मत : 1471
प्रतिद्वंदी : अखिलेश राम
मत : 1018

3. डरौली मठिया पंचायत
जीते : अजित कुमार यादव
मत : 2179
प्रतिद्वंदी : पहवारी यादव
मत : 1047

4. दोन पंचायत
जीते : इन्दु देवी
मत : 1745
प्रतिद्वंदी : मामिता देवी
मत : 1286

5.बेलांव पंचायत
जीते : उतम कुमार गोंड
मत : 1442
प्रतिद्वंदी : अनिल गोंड
मत : 1264

6. हरनाटार पंचायत
जीती : इन्दू देवी
मत : 1255
प्रतिद्वंदी : संगीता कुमारी
मत : 843