CM आवास में जुटेंगे कई दिग्गज नेता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दे रहे हैं आज इफ्तार पार्टी

0

पटना: रमज़ान का महीना चल रहा है। इस महीने में दावत-ए-इफ्तार का सिलसिला चलता है। दो साल बाद मुख्यमंत्री आवास में एक बार फिर से इफ्तार पार्टी का दौर शुरू होने जा रहा है। कोरोना काल के दौरान पिछले 2 सालों से इस तरह का आयोजन नहीं हुआ है। लेकिन एक बार इफ्तार की दावत शुरू हो गई है। सियासी पार्टियां इफ्तार पार्टी रख रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इफ्तार की पार्टी देंगे। नीतीश कुमार के आवास पर इफ्तार की पार्टी होनी है। इफ्तार की पार्टी को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। इस इफ्तार की पार्टी में पक्ष विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होने वाले इफ्तार पार्टी में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। सहयोगी दल के दिग्गज नेता मुख्यमंत्री के इफ्तार पार्टी में पहुंचेंगे। मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। बिहार में राजनीतिक पार्टियों की ओर से इफ्तार पार्टी के बहाने सियासत भी खूब होती रही है, लेकिन पिछले 2 साल से इस पर ब्रेक लग गया था। अब फिर से यह सिलसिला शुरू हो रहा है।

बिहार में इफ्तार की सियासत काफी दिनों से होती रही है। इस पार्टी के बहाने अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को दावत देना और उन्हें रिझाने की पूरी कवायद की जाती है। कोरोना के समय को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल सीएम आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन करते रहे हैं। इस बार भी राज्यपाल से लेकर प्रमुख हस्ती तक मुख्यमंत्री की इफ्तार पार्टी में शामिल होने वाले हैं। इफ्तार पार्टी में बिहार एनडीए के सभी प्रमुख नेता के भाग लेने की संभावना है।