सिवान में नए साल का जश्न मनाने जा रहे कई युवक गंभीर रूप से घायल, मची रही अफरा-तफरी

  • बोलेरो में सभी सवार लोग निकले थे थावे दर्शन को
  • घटनास्थल पर ही कार धू- धू कर जल उठी

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले में अलग अलग जगहों पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा बैंक के समीप की है, जहां रविवार की सुबह ट्रक और बोलेरो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे बोलेरो गाड़ी में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से दो की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घायलों की पहचान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव निवासी बलभद्र श्रीवास्तव के पुत्र चंदन श्रीवास्तव, रमेश मांझी के पुत्र आकाश कुमार, गांधी यादव के पुत्र विक्की कुमार, सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र कल्लू कुमार,सत्येंद्र साह के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ही बोलेरो में सवार पांचों लोग थावे दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही ट्रक और बोलेरो दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना के बाद बोलेरो गाड़ी के सामने से परखच्चे उड़ गए। इसके बाद आसपास के दुकानदार और ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में सभी को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बताते हुए एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जीबी नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने ट्रक चालक को ट्रक के साथ हिरासत में ले लिया।वहीं दूसरी घटना सिवान -छपरा मुख्य पथ 531 पर दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप रविवार को कार एवं आटो में जबरदस्त टक्कर हो गई।

जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर ही कार में आग लग गई और धू- धू कर जलने लगी। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से कार से लोगों को निकाला गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल दारौंदा गांव निवासी कमल मांझी के पुत्र मंजीत मांझी, मंजीत मांझी के पत्नी मिंता देवी, दीनानाथ मांझी के पुत्र दशरथ मांझी तथा कटवार गांव निवासी बुलेट मांझी के पुत्र संजय मांझी बताए जाते हैं। वहीं कार सवार सभी फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू करने का प्रयास किया। तबतक कार आग लगने से पूरी तरह जल गई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024