सारण के मठ-मंदिरों के जमीनों को चिन्हित कर अतिक्रमण से मुक्त कराएं: डीएम

0

छपरा: सारण के डीएम राजेश मीणा की अध्यक्षता में राजस्व समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में अभियान बसेरा, कैसरे हिन्द भूमि, भूमि सत्यापन एवं अतिक्रमण, भूमि परिमार्जन, दाखिल-खारिज, अतिक्रमण, जल-जीवन-हरियाली अतिक्रमण, शनिवारीय बैठक, भूमि विवाद, धार्मिक न्यास पार्षद की भूमि से संबंधित प्रतिवेदन, भू-लगान, भू-धारी प्रमाण पत्र, एल.पी.सी., लोक शिकायत निवारण के न्यायालय से निर्गत आदेश का अनुपालन प्रतिवेदन, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, सी.डब्लू.जे.सी., एम.जे.सी, डाटा केन्द्र-सह-आधुनिक अभिलेखागार के निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिलाधिकारी के द्वारा सख्त निदेश देते हुए सभी अंचलाधिकारियों को कहा गया कि अभियान बसेरा सरकार के प्राथमिक कार्य में शामिल है, अतएव तत्परता से इस कार्यक्रम को सफल बनावें। सभी अंचलाधिकारी को हल्कावार अभियान बसेरा का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसे शीध्र हासिल करने का निर्देश दिया गया। सभी अंचलाधिकारी को अपने अंचल में ही निवास स्थान बनाने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी साप्ताहिक बैठक कर सभी योजनाओं की समीक्षा कर कार्य में प्रगति सुनिश्चित करें। जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत अतिक्रमण हटाने का भी सख्त निदेश दिया गया। एल.पी.सी. ऑन लाईन जारी करने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा भूमि विवाद के निपटारा हेतु शनिवार को थाना में लगने वाले कैम्प में थाना प्रभारी के साथ निश्चित रुप से बैठक कर बैठक की कार्यवाही भेजने का निर्देश दिया गया। धार्मिक मठ/मंदिर के जमीनों को चिन्हित कर अतिक्रमण से मुक्त कराने का निदेश भी दिया गया। ऑन-लाईन लगान देने हेतु प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देने की बात कहा गया। बैठक में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं मढ़ौरा, डीसीएलआर, सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।