महाराजगंज में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, स्वजन फरार

0
gla

20 घंटे तक घर में पड़ा रहा शव, पुलिस कर ही जांच

✍️परवेज अख्तर/सीवान:
महाराजगंज शहर के नया बाजार में शुक्रवार की रात ससुराल लोभियों ने बहू की मारपीट तथा गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान नया बाजार निवासी शशांक कुमार उर्फ दिनकर की पत्नी पूजा गुप्ता के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सारण के रिविलगंज निवासी उदय प्रसाद गुप्ता की पुत्री पूजा गुप्ता की शादी 19 फरवरी 2020 को महाराजगंज शहर के नया बाजार निवासी राजीव दिनकर के पुत्र शशांक कुमार उर्फ दिनकर से हुईं। शादी के डेढ़ वर्ष बाद पूजा ने एक बच्चे को जन्म दिया। पूजा के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को ससुराल वाले बराबर मारपीट तथा प्रताड़ित करते थे जिसकी सूचना पूजा देती थी। इस क्रम में शुक्रवार की शाम पूजा गुप्ता के पति, सास, ससुर, देवर, देवरानी ने उसे मारपीट की तथा गला दबाकर हत्या कर दी तथा घर में शव छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना आसपास के लोगों द्वारा दी गई जब हमलोग अपनी पुत्री के घर पहुंची पूजा का शव कमरे में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना थाने को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में मृतका के पिता ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूजा की मौत के बाद स्वजनों में दिखा आक्रोश, मृतका के दरवाजे पर लोगों की उमड़ी भीड़

पूजा की मौत की सूचना मिलते ही मां-पिता, भाई-भाभी, चाचा-चाची समेत अन्य स्वजन पहुंच गए। इस घटना के बाद स्वजनों के चीत्कार माहौल गमगीन हो गया। वहीं घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं मृतका के मायके वाले मृतक के ससुराल वालों की गिरफ्तारी होने पर शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कह रहे थे। इस दौरान शव घर में करीब 20 घंटे तक पड़ा रहा। स्वजनों का कहना था कि जब मृतका के पति, सास, ससुर, देवर समेत अन्य स्वजन गिरफ्तार नहीं हो जाते शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। इस मौके पर महाराजगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ पहुंचकर मृतका के मायके वालों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस प्रशासन द्वारा करीब दो घंटे मशक्कत करने तथा आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद स्वजन शव का पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए।थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी में जो भी आरोपित होगा उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वहीं पूजा गुप्ता की हत्या के बाद मां, बहन, भाभी, चाची सहित सहित अन्य स्वजन दहाड़ मारकर रो रहे थे। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी व फांसी की मांग करे थे। वहीं मृतका के ससुराल वाले अपनी सभी मोबाइल छोड़ फरार हो गए थे जिसे मृतका के मायके वालों अपने पास रखे हैं।