भाकपा माले कार्यकर्ताओं की 21वीं शहादत दिवस पर लगेगा शहीद मेला

0
maale

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा रौजा में 16 सितंबर को शहीद मेला व सभा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए भाकपा माले के हसनपुरा सिसवन एरिया कमेटी के प्रभारी पूर्व मुखिया हृदयानंद यादव ने बताया कि 16 सितंबर 1999 को शेखपुरा में सामंतवाद विरोधी संघर्ष के सक्रिय कार्यकर्ता राजू खरवार व शंभू यादव को सामंती तत्वों द्वारा पोषित अपराधियों ने हत्या कर दी थी। तब से यहां प्रतिवर्ष शहीद मेला व सभा का आयोजन कर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी जाती है। सभा को भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा, केंद्रीय कमेटी सदस्य नईमुद्दीन अंसारी, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, विधायक सत्यदेव राम आदि संबोधित करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM