मैरवा: साइबर अपराधियों ने खाते से चार लाख की अवैध निकासी, पीड़ित ने दिया थाना में आवेदन

0

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा में एक बार फिर साइबर क्राइम का गिरोह सक्रिय हो गया है. आये दिन साइबर अपराधी अलग अलग हथकंडे अपनाकर साइबर घटना को अंजाम दे रहे है.इसी कड़ी में मैरवा के करजनिया गांव के सुनील कुमार के खाते से पांच दिन में लगभग चार लाख रुपये की अवैध निकासी की घटना समाने आयी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस घटना की जानकारी खाताधारक को उस समय हुई जब अपना बैंक पासबुक प्रिंट कराने बैंक गया तो देखा कि 25 अगस्त से 30 अगस्त के बीच विभिन्न माध्यमो से अवैध निकासी हुआ है. पीड़ित सुनील कुमार है.इस घटना की सूचना बैंक मैनेजर और थाना प्रभारी को दिया है. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे खाते से हुई अवैध निकासी मामले में बैंककर्मियों की संलिप्तता है. उसने प्रसाशन से इसकी जांच करने की मांग किया है. इस मामले में बैंक और थाना में आवेदन दिया है.