मैरवा: जेपी सम्मान योजना का लाभ दिलाने की मांग

0
mang

जिले के सभी विधायक से मामले को उठाने की मांग करेंगे

परवेज अख्तर/सिवान: लोकतंत्र सेनानी परिषद की बैठक में बिहार सरकार से जेपी सम्मान योजना का लाभ दिलाने की मांग को लेकर चर्चा हुई। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी भेजा गया। राज्य के सभी जेपी सेनानी को योजना का लाभ नहीं मिलने की बात कहीं गयी। जेपी मूवमेंट के दौरान एक माह से कम समय तक जेल जाने वाले सेनानी और जेल जाने का रिकार्ड नहीं मिलने वाले लोगों को इसके लाभ से वंचित रखा जा रहा है। यूपी में सभी बीना भेदभाव के सभी सेनानियों को बीस हजार का मासिक पेंशन दिया जा रहा है। बिहार में एक साल से छह माह तक जेल में रहने वाले सेनानी को पांच हजार और छह माह से अधिक समय तक जेल में रहने वाले को दस हजार रूपये दिया जा रहे है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में जेपी मूवमेंट के दौरान क्षेत्र में छुपकर आंदोलन को जीवित रखने वाले सेनानी को योजना के लाभ से वंचित रखने पर खेद प्रकट किया गया। धीरेन्द्र पांडेय ने कहा कि आंदोलन के दौरान जेल में जाने वाले सेनानी के साथ बाहर से काम करने वाले का योगदान भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में उनकी भूमिका को कम देखा गया है। सरकार से सभी की भूमिका को बराबर रखते हुए योजना का लाभ दिया जाना चाहिए। राज्य सरकार से इस मामले में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने की मांग किया है। इस मामले को जिले के सभी विधायक और विधान पार्षद से सदन में उठाने की मांग करेंगे। इस दौरान ओम प्रकाश पटेल,श्री नारायण,हैदर अली,सुदामा राम समेत कई लोग मौजूद थे।