मैरवा: विजयीपुर में चोरों ने हजारों रुपये का सामान चुराया

0
chori
  • चोरी की घटना के बाद दहशत का माहौल
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर में चोरों ने एक मकान में घुसकर हजारो रुपये के सामान सहित कैश पर हाथ साफ कर फरार हो गए. घटना मंगलवार की देर रात की है. वहीं चोरों की एक बाइक परिजनों ने पकड़ा है. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. पीड़ित शमशुद्दीन अंसारी का पुत्र हाफिज अंसारी है. उसने चोरी मामले में थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार मंगलवार की रात एक बजे छत के रास्ते आंगन में प्रवेश कर तीन कमरा का कुंडी काटकर चोरों ने 50 हजार कैश, जेवरात सहित अन्य दस्तावेज की चोरी कर फरार हो गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

वही परिजनों द्वारा पकड़े गए बाइक के आधार पर गाड़ी नंबर से पहचान में जुट है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. बाइक के नंबर से चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. सुबह होने पर मैरवा थाना में पीड़ित हाफिज अंसारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. पीड़ित विजयीपुर गांव का रहने वाला है जो दर्जी का काम विजयीपुर मोड़ पर करता है. इधर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना के बाद लोग काफी परेशान है.