मैरवा: लॉकडाउन के दौरान भीषण जाम के बाद हरकत में आया प्रशासन

0

पूरे दिन नियम के पालन को लेकर गंभीर दिखी पुलिस

राहुल चौधरी/सिवान: नगर में लॉकडाउन का पालन नहीं होने और भीषण जाम की खबर के बाद शनिवार को प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया। मझौली चौक पर सुबह से हीं बिना कारण बाजार में आने वाले चारपहिया वाहन के प्रवेश पर रोक रही। नगर में आने वाले वाहनों से ई पास के साथ बाजार में आने के कारण के बारे में पूछताछ के बाद जाने दिया जा रहा था। जिससे बाजार में पूरे दिन भीड़ कम रही। पूरे दिन पुलिस के जवान नगर में गश्त करते रहे। जिससे अनावश्यक रूप से दुकान खोलकर सामान बेचने वाले दुकानदार अपनी दुकान खोलने से कतरा रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दोपहर को एसडीओ रामबाबू बैठा ने भी नगर में भ्रमण किया। उन्होंने लॉकडाउन के सख्ती से पालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पूरे दिन लॉकडाउन के पालन को लेकर सीओ भी चौकस रहे। सुबह स्वयं चौराहे पर खड़ा होकर आने वाले लोगों से बाजार में आने का कारण पूछा। नई बाजार में भी पुलिस बल को तैनात किया गया था। कुछ स्थान पर पुलिस ने बिना कारण आने वाले लोग और लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया। शुक्रवार को नगर में एक किलोमीटर तक लंबे जाम के बाद प्रशासन लॉकडाउन के पालन को लेकर गंभीर था।