मशरक पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, वसूलें 7 हजार जुर्माना, वाहन चालकों में मचा हड़कंप

0

छपरा: मशरक थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण और सड़कों पर यातायात नियमों के तरह सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया। जिसको लेकर थाना परिसर सड़क पर ही सघन बाइक चेंकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई ओमप्रकाश यादव, हरिनन्दन गोस्वामी, प्रमोद कुमार एवं डीएन राम दलबल के साथ बिना मानक के चलने वाले करीब दो दर्जन वाहनों को पकड़़ जुर्माना लगाया। पुलिस द्वारा थाना के सामने मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चला बिना मानक के वाहन चलाने वाले चालकों को सबक सिखाया तथा उनपर आर्थिक जुर्माना लगाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार पुलिस ने करीब दो दर्जन बाइक को पकड़ा। जिनके चालकों द्वारा बगैर मानक पूरा किये वाहन चलाया जा रहा था। किसी के पास डीएल नहीं था तो किसी के वाहन के कागजात पूरे नहीं थे। इस दौरान पुलिस ने इन वाहन चालकों से सात हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाने से दुपहिया चालकों में हड़कंप मचा रहा। कई वाहन चालक पुलिस के अभियान को देख दूसरे रास्ते से निकल भागे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि यह रूटिंग जांच है। अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों पर विशेष नजर रखने के लिए सघन वाहन चेकिंग लगातार चलेगा।