प्रवासियों को गृह जिला भेजने के लिए बसों और ट्रेनों का वृहद इंतजाम

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान :- लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों से प्रवासियों का बिहार आना जारी है इस दौरान श्रीकलपुर चेक पोस्ट पर यूपी बॉर्डर होकर जो कामगार पहुंच रहे हैं उन कामगारों को आपदा राहत केंद्रों पर लाकर उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद नाश्ता पानी उपलब्ध कराकर बसों में बैठाकर उन्हें उनके गृह जिला भेजा जा रहा है । साथ ही साथ प्रवासियों को भेजने के लिए विभिन्न ट्रेनों का भी इंतजाम प्रशासन द्वारा किया गया है जिनमें बैठाकर प्रवासियों को उनके गृह जिला में भेजा जा रहा है । इस संबंध में जिला निबंधक सीमा आपदा राहत केंद्र के प्रभारी तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि बसों की अतिरिक्त अब ट्रेन से भी प्रवासियों को भेजा जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05132 समय 8:00 बजे पूर्वाह्न- ट्रेन सीवान जंक्शन से वैशाली, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जा रही है । ट्रेन संख्या 05128 पूर्वाहन 9:30 में सीवान जंक्शन से खुलकर वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, सहरसा, मधेपुरा होते हुए सुपौल जंक्शन तक जा रही है। ट्रेन संख्या 05126 समय 11:30 पूर्वाह्न यह ट्रेन सीवान जंक्शन से खुलकर वैशाली, खगड़िया, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, किशनगंज, पूर्णिया होते हुए अररिया तक जा रही है।

ट्रेन संख्या जीरो 05144 समय 13:00 अपराह्न यह ट्रेन सीवान जंक्शन से खुलकर छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, भागलपुर होते हुए कटिहार तक जा रही है । ट्रेन संख्या 05130 समय 15:00 अपराह्न ट्रेन सीवान जंक्शन से खुलकर छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी होते हुए सुपौल तक जा रही है। यह सभी ट्रेनें प्रतिदिन चलाई जा रही है । इसके अलावा पश्चिम चंपारण इत्यादि जगहों के प्रवासियों को बसों में बैठा कर उनके गृह जिला भेजा जा रहा है।