दारौंदा विधानसभा के 467 बूथ कर्मियों की टीम को दी सामग्री

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
3 नवंबर को होने वाले मतदान को ले रविवार को कर्मियों के बीच राशि तथा चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा चुनाव को ले 3 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख 16 हजार 687 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 65 हजार 819 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 50 हजार 854 तथा जेंडर 14 मतदाता हैं। यह जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए 313 मतदान केंद्रों की जगह 467 मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र प्रभावित चिह्नित किया गया है। इसमें दो मतदान केंद्र पूर्ण महिला मतदान केंद्र बनाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मतदान कर्मी से लेकर सुरक्षा बल तक सिर्फ महिलाएं ही रहेंगी, जबकि मिश्रित मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां महिला-पुरुष दोनों मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी रहेंगे। शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए में 39 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जबकि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है, जिसमें केंद्रीय बल के अलावा जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान और अन्य सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक नवंबर को दारौंदा बीआरसी परिसर में कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके लिए दारौंदा बीआरसी एवं अपग्रेड उच्च विद्यालय को अधिग्रहित किया गया है। बीडीओ ने बताया कि चुनावी सामग्री वितरण के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।