कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण के प्रति समुदाय को जागरूक कर रहे हैं मस्जिदों के मौलाना

  • मस्जिदों में माइकिंग के माध्यम से दे रहे जागरूकता संदेश
  • नामाज के दौरान टीकाकरण के प्रति किया जा रहा है जागरूक
  • यूनिसेफ के सहयोग से जिले में चल रहा है अभियान

गोपालगंज: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर एक आम व खास को मेहनत करनी होगी। यह नहीं सोचना कि मेरे अकेले के करने से क्या हो जाएगा। कारवां बनाने के लिए पहले एक इंसान को खड़ा होना पड़ता है। कोरोनाकाल में जरा सी लापरवाही जिंदगी के लिए भारी पड़ सकती है, ऐसे में हर किसी को जागरूक रहने के साथ सतर्क रहना होगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के मस्जिदों के मौलाना भी शामिल हो गये हैं । नमाज के दौरान समुदाय को कोविड-19 टीकाकरण तथा संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान को यूनिसेफ के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जिले के कुचायकोट व बैकुंठपुर प्रखण्ड में यूनीसेफ बीएमसी हिमांशु कुमार और मुकेश कुमार के सहयोग से मस्जिद के मौलाना के द्वारा नमाज के समय आमलोगों को कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन, मास्क का उपयोग, साफ-सफाई रखने तथा अपनी बारी आने पर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया।

नियमों का पालन करना हम सभी का कर्तव्य

यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी ने बताया कि मस्जिद से ऐलान किया गया कि कोरोना वायरस का खतरा अभी बरकरार है। इससे देश को बचाने के लिए सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गया है| उसका पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। खुद के साथ अपने परिवार वालों को इससे बचाने के लिए जरूरत होने पर ही बाहर निकलें एवं भीड़ से दूर रहने का प्रयास करें। सर्दी खांसी व छींक होने पर रुमाल एवं मास्क का इस्तेमाल करें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं। घरों एवं आसपास के क्षेत्रों को साफ रखें। बाहर से आने वाले व्यक्ति पर निगरानी रखें एवं बीमारी होने का संदेह होने पर उसका इलाज कराएं एवं नाम पंजीकरण कराएं ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके एवं और लोग बीमार न हों।

वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी

कोरोना बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन भ्रम की वजह से कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं, जबकि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना वैक्सीन दो खुराक की है। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाती है। दोनों डोज लेना जरूरी है।

वैक्सीन लेने बाद भी एहतियात जरूरी

वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोविड- 19 से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन जारी रखना जरूरी है। क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद ही कोविड- 19 का दौर खत्म नहीं होगा। इसलिए, एहतियात जारी रखना चाहिए। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024