Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

25 एकड़ भूखंड पर बनेगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल

मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तो मौके पर स्वास्थमंत्री ने रखा आधारशिला

परवेज अख्तर/सिवान /मैरवा/गुठनी :
मैरवा में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के रूप में जिला को अब तक की सबसे बड़ी योजना मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है. जिसका विधिवत शिलान्यास मंगलवार को सरकार द्वारा किया गया. 568.84 करोड़ की लागत से मैरवा के कृषि फार्म से अधिग्रहित 25 एकड़ भूमि पर बनने वाले मेडिकल कालेज अस्पताल का विधिवत शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री तथा मौके पर उपस्थित रहकर स्वास्थमंत्री मंगल पांडे ने शिलापट्ट से पर्दा हटाकर किया. मंगलवार को मैरवा कृषि फार्म स्थित अधिग्रहित भूमि पर शिलापट्ट का माननीय स्वास्थमंत्री ने बैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर शिलापट्ट से पर्दा हटाकर किया.

केंद्र प्रायोजित योजनार्गत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल सीवान के मैरवा में बनने वाले इस योजना में मुख्यतः तीन प्रकार के भवनो का निर्माण होना प्रस्तावित है. जिसमें शैक्षणिक भवन, अस्पताल भवन तथा आवसीय भवन शामिल है. शैक्षणिक भवन का निर्माण कार्य प्रतिवर्ष 100 नामांकन (एमसीआई) के मानक के अनुसार होगा. जिसमें प्रशासनिक, विभिन्न विभागीय, लेक्चर थियेटर, केंद्रीय पुस्तकालय,परीक्षा भवन, प्रयोगशाला इत्यादि का प्रावधान है. अस्पताल भवन के तहत 500 बेड के अस्पताल का निर्माण होना सुनिश्चित किया गया है. जिसमें ओपीडी, आधुनिकी अकास्मिकी, आईसीयू, लेबर रूम, मॉडल ऑपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांच की सुविधा का प्रावधान है.

मंगलवार को शिलान्यास के मौके कार्यक्रम को संबोधित करते हुई स्वास्थमंत्री मंगल पांडे ने कहा इस इस कॉलेज के निर्माण से पूरे जिले का विकास होगा साथ ही रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे यही नहीं यह कालेज यूपी बिहार का सामंजस्य भी होगा. इस स्थान से महज दो किलोमीटर की दूरी से राम-जानकी मुख्य मार्ग गुजर रहा है. इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने मैरवा पहुंचने से पहले करछुई बाजार पर सैकड़ों समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया.

शिलान्यास के मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों में विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सीवान सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक, मनोज कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, चंद्रकेतु सिंह, देवेंद्र गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह,  नंद प्रसाद चौहान, शिवकुमार मांझी, प्रदीप कुमार रोज, विनोद तिवारी, शाम्भा कुंवर, मैरवा नगर अध्यक्ष गोपाल जी वर्णवाल, मनोज जायसवाल, सुनील मद्धेशिया, संजीव कुमार, ओमप्रकाश जायसवाल, रामपुकार चौहान, बबलू जायसवाल, रमेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, मुकेश सिंह कुशवाहा, बिट्टू मौर्य सहित काफी संख्या में सामाजिक व गणमान्य लोग मौजूद थे.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024