बड़हरिया में बूथों पर संसाधनों की उपलब्धता को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना महामारी के बीच ही बड़हरिया प्रखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर पकड़ने लगी हैं. इसी के तहत बुधवार को बीडीओ अशोक कुमार ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में 110- बड़हरिया व 105-सीवान विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक की. बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों से बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गयी. सभी बूथों पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का नाम हर हाल में मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए. इसके लिए सेक्टर पदाधिकारी स्वयं पहल कर बीएलओ के माध्यम से प्रवासी मजदूरों का फॉर्म-छह में आवेदन प्राप्त करें. इसके अतिरिक्त सेक्टर पदाधिकारियों से एएसडी लिस्ट, पीडब्ल्यूडी संबंधी प्रतिवेदन, लो भीटीआर, जेंडर रेशियो व सीपीएमएफ ठहराव पर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर इओ विनोद कुमार, बीडब्ल्यूओ प्रकाश प्रिय रंजन, बीएओ रवि शुक्ला, बीएसएस कृष्णकुमार मांझी सहित सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे.