छपरा में खनन आफिसर ने एनएचआई के चीफ इंजीनियर समेत तीन को हिरासत लिया, पूछताछ के बाद छोड़ा

0

छपरा: छपरा पटना फोर लाइन विशुनपुरा के समीप फोरलेन पर कार्य कर रहे मुख्य अभियंता समेत इंजीनियरों को खनन विभाग के अफसर ने बालू और मिट्टी लाने के आरोप में सोमवार को हिरासत में ले लिया। इस वजह से फोरलेन का कार्य लगभग पूरे दिन बाधित रहा। बताया जाता है कि दिघवारा स्थित आमी स्टॉक से बालू कार्य के लिए लाया गया था इसी बीच खनन विभाग के पदाधिकारी वहां पहुंचकर एनएचआई के चार इंजीनियरों को हिरासत में ले लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूछने पर खनन विभाग के अफसर शिव चंद्र प्रसाद ने बताया कि एन एच आई के अफसरों ने मिट्टी और बालू का भंडारण और स्वीकृति का कागजात दिखाने का समय मांगा। इस पर उन्हें छोड़ दिया गया। मालूम हो कि एनएचआई का काम पिछले कई वर्षों से बाधित था। फिलहाल कार्य शुरू है।