दागी है विधायक:- महाराजगंज के जदयू विधायक के विरुद्ध भगवानपुर थाने में 126/2010 व बसंतपुर थाने में 122/2010 कांड संख्या है अंकित 

0
  • महाराजगंज वर्तमान विधायक हेम नारायण साह के पास दो लाख नकद तथा है लाइसेंसी हथियार
  •  हेमनारायण साह के पास 4 लाख रुपये के एलाआइसी बीमा है।

परवेज़ अख्तर/सिवान:
महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक व एनडीए प्रत्याशी हेमनारायण साह 2 लाख नकद के साथ चुनाव मैदान में हैं। नामांकन के दौरान हलफनामा में उन्होंने जिक्र किया है कि 2014-15 में कुल आय 4 लाख 22 हजार 282, 2016-17 में 3 लाख 67 हजार 717,2017-18 में 6 लाख 68 हजार 930 रुपये, 2018-19 में 5 लाख 22 हजार 610 रुपये आय हुई। वहीं उनकी पत्नी के 2014-15 में 3 लाख 17 हजार 596, 2015-16 में 3 लाख 61 हजार 648,2016-17 में 4 लाख 16 हजार 364, 2017-18 में 4 लाख 98 हजार 700, 2018-19 में 5 लाख 95 हजार 422 रुपये आय हुई। हेमनारायण साह के नाम से एसबीआइ बैंक में 5 लाख 99 हजार 816 रुपये, बैंक ऑफ इंडिया में 35 हजार 521 रुपये, एलडीएफसी बैंक में 45 हजार, वहीं उनकी पत्नी के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 7452 रुपये, बैंक आफ इंडिया के शाखा में 2262 रुपये तथा एडीएफसी बैंक में 377 रुपये हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

हेमनारयण साह के पास 2 लाख नकद तथा पत्नी के पास 1 लाख 50 हजार रुपये हैं। उनके पास 50 हजार रुपये की लाइसेंसी राइफल तथा 65 हजार रुपये का रिवाल्वर है। इन पर भगवानपुर थाने में 126/2010 के तहत एक मामला तथा बसंतपुर थाने में 122/2010 मामला है। हेमनारायण साह के पास 4 लाख रुपये के एलाआइसी बीमा है, वहीं पत्नी को 20 लाख का टाटा एआइसीसी का इंश्योरेंस है। हेमनारायण साह के पास 8 लाख की एक,14 लाख की एक तथा 23 लाख रुपये की चारपहिया वाहन है। वहीं उनकी पत्नी के पास 2 लाख का एक, 9 लाख का एक वाहन तथा 4 लाख 50 हजार रुपये का एक वाहन है। हेमनारायण साह के पास 50 ग्राम सोना जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार है, वहीं उनकी पत्नी बदामी देवी के पास 150 ग्राम सोना तथा 250 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 8 लाख 25 हजार रुपये है। हेमनारायण साह को कुल संपत्ति 75 लाख 23 हजार 549 है तथा पत्नी को 90 लाख 35 हजार 91 रुपये है।