Categories: जिला

धूमधाम व भाईचारे के बीच मनी बकरीद

परवेज अख्तर/सिवान : त्याग एवं बलिदान के प्रतीक बकरीद का त्योहार बुधवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में भाइचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। बुधवार की सुबह नमाजी निर्धारित समय पर मस्जिदों में पहुंच बकरीद की नमाज अदा की। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिल बकरीद की बधाई दी। नमाज को ले जगह-जगह प्रशासन काफी चौकस रहा। हर मस्जिद के पास पुलिस बल की तैनाती की गई थी। नमाज अदा कर घर लौटने के बाद कुर्बानी का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा और एक-दूसरे घर जाकर बने व्यंजन का मजा लेते तथा बकरीद की बधाई देते रहे। जिला मुख्यालय के नवलपुर स्थित ईदगाह में ईद उल अज्हा (बकरीद) का मुख्य नमाज अदा की गई। इस मौके पर पूरे शहर के मुस्लिम भाई नमाज अदा करने पहुंचे हुए थे। इनकी नमाज अदा करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। नमाजी निर्धारित समय पर वहां पहुंच सामूहिक नमाज में भाग लिए। यहां मेले भी लगे हुए थे जहां बच्चों ने खूब खरीदारी की। नमाज अदा करने के बाद भी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद उल-अज्हा की बधाई दी गई। शांति व्यवस्थाबनाए रखने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग सराहनीय रहा। शांति व्यवस्था रखने के लिए एसडीओ अमन समीर, एएसपी कांतेश मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एमएलसी टुन्ना पांडेय, शांति समिति अधिवक्ता राजीव रंजन राजू,दयाशंकर प्रसाद, मंसूर, आलम, श्रीनिवास यादव, सलीम सिद्दीकी पिंकू, युवा कांग्रेस महासचिव मो. आसिफ खान सोना, सदर बीडीओ, डीटीओ, डीएसपीसमेत काफी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

नमाजियों की सुविधाओं का रखा गया था ख्याल

ईदगाह एवं मस्जिदों नमाजियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया था। इस दौरान ईदगाह एवं मस्जिद के आसपास सफाई, नमाज अदा करने के लिए कालीन, चादर की व्यवस्था तथा हाथ-पैर धोने के लिए चापाकल एवं नल की व्यवस्था की गई थी।

मस्जिदों में उमड़ा सैलाब

बकरीद की नमाज अदा करने को ले जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाजी रंग-बिरंगे नए कपड़े एवं टोपी पहन, इत्र, सेंट लगा नमाज के निर्धारित समय के पूर्व अपने नजदीक की मस्जिदों में पहुंच गए, जहां मौलानाओं ने निर्धारित समय पर नमाज अदा कराई।

जगह-जगह मेले का आयोजन

जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों के पास मेले लगे थे जहां बच्चों ने मिठाई, रंग-बिरंगे खिलौनों की जमकर खरीदारी की। वहीं मस्जिदों के समीप गरीबों के बीच दान किया गया।

शांति व्यवस्था बनाए रखने को ले प्रशासन रहा चौकस

बकरीद परशांति व्यवस्था बनाए रखने को ले प्रशासन रहा चौकस जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के ईदगाह एवं मस्जिदों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन चौकस रहा। जगह-जगह काफी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस बल तैनात किए गए थे। वहीं शहर के चौक-चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात थे।

कुर्बानी को ले दिखा उत्साह

मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद घर लौटने पर कुर्बानी का दौर शुरू हुआ। लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार कुर्बानी की। कुर्बानी में सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कई घरों में कीमती बकरों की कुर्बानी दी गई और इसे पड़ोसियों के बीच इसके मांस को बांटा गया।

जमकर हुई मेहमानबाजी

बकरीद की नमाज अदा के बाद तथा कुर्बानी की रस्म पूरी करने के बाद सुबह से देर रात तक जमकर मेहमानबाजी हुई। मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदुओं ने भी उनके घर जाकर गले मिल बकरीद की बधाई दी तथा व्यंजन का स्वाद चखा। इस कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इसको लेकर सड़कों पर काफी चहल-पहल रही।

यहां अदा की गई ईद उल अज्हा की नमाज

शहर के विभिन्न मस्जिदों में ईद उल अज्हा (बकरीद) की नमाज अदा गई जहां काफी संख्या में नमाजी भाग लिए। मुख्य नमाज शहर के नवलपुर स्थित ईदगाह में पढ़ा गया है जहां काफी संख्या में नमाजी पहुंचे हुए थे। इसके अलावा शहर में सिद्दीकी मस्जिद,नया एवं पुरानी किला चिक टोली मस्जिद,रजिस्ट्री कचहरी स्थित मस्जिद,नवलपुर स्थित रसीदी मस्जिद,लहेरा टोली औलिया मस्जिद,शेख मोहल्ला ग्यारहवीं मस्जिद,गौसुलवारा आसी जामा मस्जिद, मखदुम सराय पूरब टोला मस्जिद,एमएम कॉलोनी स्थित मस्जिदे बेलाल हाफिजी चौक करीम शाह मस्जिद, नया किला बड़ी मस्जिद,नया किला नवलपुर ईदगाह,चौक बाजार बड़ी मस्जिद,शेख मोहल्ला दरोगाइन मस्जिद, दरबार मस्जिद, चकिया मस्जिद में नमाज अदा की गई। मैरवा में कोल्हुआ दरगाह ईदगाह, इंग्लिश ईदगाह,मिस्करही ईदगाह, बड़ी मस्जिद स्टेशन चौक, लालगंज ईदगाह में ईद उज अज्हा की नमाज अदा की गई।वहीं ग्रामीण इलाकों में भी धूमधाम से मनी बकरीद मनाई गई। मैरवा में मिस्करही ईदगाह, लालगंज हमीदिया ईदगाह, बड़ी मस्जिद, बभनौली ईदगाह, इंगलिश ईदगाह, कोल्हुआ दरगाह, कविता, नौतन, मुरारपट्टी,फखरुद्दीन पुर, कीलपुर, जगदीशपुर आदि मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई। बसंतपुर मुख्यालय सहित सिपाह,नगौली, सरेया, बखतौली, हुसेपुर नंद, शेखपुरा,खवासपुर, उसुरी आदि गांवों के मस्जिदों और ईदगाहों में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की। दारौदा प्रखंड मुख्यालय समेत बगौरा, भीखाबाध, जललापुर, कमसडा, हाथोपुर, रुकुंदीपुर, भीखाबांध, सतजोड़ा, कोडारी कला, पकवलिया, पांडेयपुर, रमसापुर, रामगढ़ा, हड़सर सहित सभी गांवों में भी शांति और सद्भाव के साथ बकरीद की नमाज अदा की गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने को ले थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर, बीडीओ रीता कुमारी ने विभिन्न ईदगाहों का भ्रमण करते रहे। गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित ईदगाह में नमाज पढ़ा गया। इसके अलावा बलुआ बाजार, डरैला बाजार, धनौती चट्टी, किशुनपुरा, बरपलिया, मियागुंदी, चित्ताखाल, सेमाटार, डरैला, धनौती सहित कई गांवों में नमाज अदा की गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने में बीडीओ धीरज कुमार दुबे, सीओ विजय कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रखंड प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह आदि भ्रमण करते रहे। जीरादेई प्रखंड मुख्यालय समेत चांदपाली, मियां के भटकन, चंदौली गंगौली,जामापुर, जीरादेई, विजयीपुर, तितिरा, हसुआ, महमूदपुर, गजियापुर आदि गांवों के मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई। हसनपुरा, अरंडा, उसरी, शेखपुरा, खाजेपुर, निजामपुर, टोलापुर, सेमरी, पियाउर, गायघाट, विश्वंभरपुर, लहेजी आदि गांव में देखने को मिला। महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद, नखास चौक स्थित नई मस्जिद, धनछुहा, देवरिया, हजपुरवा, सारंगपुर, शाहपुर,खानपुरा, टेघड़ा आदि मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इस मौके पर मस्जिद पहुंच विधायक हेमनारायण साह ने मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई दी। भगवानपुर हाट प्रखंड के सकरी, बहादुरपुर, बलहा एराजी, चौरासी, भीखमपुर, ब्रह्मस्थान, सुल्तानपुर, चोरौली, खेरवा, सरेयां, मोरा मैरी, लकड़ी नबीगंज, खवासपुर, मदारपुर, लखनौरा, पड़ौली, शेखपुरा,डुमरा, तेलिया, बसौली, गोरेयाकोठी के शेखपुरा, सादिकपुर, मुस्तफाबाद, महम्मदपुर, दुधरा, भिट्ठी आदि मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई। तरवारा, उसुरी, फखरुद्दीनपुर, दीनदयालपुर, मिश्रवलिया आदि जगहों पर बकरीद पचरुखी, हरदिया, पपौर, इटावा, जसौली, मखनुपुर, हकाम, बिंदुसार बुजुर्ग, झुन्नापुर, निजामपुर, वैशाखी आदि गांवों में बकरीद की नमाज अदा की गई। वहीं दरौली दोन, बेलांव, किशुनपाली, सदर प्रखंड के पचलखी, ओरमा, रामपुर, विशुनपुर, नत्थू छाप, बरहन गोपाल समेत अन्य जगहों पर बकरीद की नमाज अदा की गई। सिसवन प्रखंड के भीखपुर, कचनार, ग्यासपुर, भागर, सिसवन, चैनपुर, उबधी, मुबारकपुर, घुरघाट, हुसेनाबंगरा, बघौना,रघुनाथपुर मुख्यालय समेत नरहन, पंजवार, अकटही, खुजवा, राजपुर, संठी, आदमपुर, राजपुर, कजरी, बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय सहित लौवान, हरदिया, मुर्गियां टोला, सिसवा, लकड़ी दरगाह, बहादुरपुर, अटखंभा, छक्का टोला, बड़सरा,तेतहली, हरपुर, सुरहिया, छपीछपरा, परसवा टोला, तीनभेड़िया बकरीद की नमाज अदा की गई। शांति व्यवस्था में सीओ गौरव प्रकाश, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ गश्त करते रहे। वहीं हुसैनगंज के हथौड़ा, फरीदपुर, गोपालपुर, बड़रम, चांप, सुरापुर आदि गांवों में बकरीद की नमाज अदा की गई और एक-दूसरे को बधाई दी।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024