बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय, अगले कई दिनों तक होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट

0
barish ka alert

पटना: बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केन्द्र ने पटना, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना ने इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संभावनाअलर्ट किए गए जिलों में राजधानी पटना के साथ ही समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर जिले के कुछ हिस्से, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सीतामढ़ी, शेखपुरा, लखीसराय आदि जिले शामिल हैं. यहां अगले कुछ घंटों में बारिश होने के आसार हैं. बताते चलें कि इनमें से कई जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज भी किए जा रहे हैं.

मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार मानसून की रेखा राजधानी पटना से गुजर रही है. इसी कारण से ये हालात बन रहे हैं. इस सिचुएशन के कारण किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण,मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, गोपालगंज, सिवान एवं सारण में वर्षा के आसार बढ़ गए हैं.