बड़हरिया के सुरहियां में डाइनेमिक स्टडी सेंटर के तरफ से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 500 से अधिक मरीजों की हुई जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंड के सुरहियां गांव डाइनेमिक स्टडी सेंटर के तरफ से  एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस शिविर का लाभ 500 से अधिक लोगों ने लिया।शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में अस्थमा से लेकर करीब एक दर्जन बीमारियों की जांच की गई और उनके निदान के लिए दवाइयां दी गई। डाइनेमिक स्टडी सेंटर के डायरेक्टर शाहिद नूर सर ने कहा कि चिकित्सा शिविर के लिए कई दिनों से कोशिश की जा रही थी। शिविर में बड़हरिया के लोगों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर में गरीब तपके के लोगों को मुफ्त की दवाइयां मिलने से उन्हें राहत मिली। उन्होंने कहा कि अभी हम अपने पंचायत में कैम्प लगाया है। जरूरत पड़ने पर हम इसको आगे भी बढ़ाएंगे।उन्होंने कहा, कैंप के बाहर लंबी कतारें लगी थी इसको देखते हुए सोशल डिस्टनसिंग और अन्य नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। रविवार यानी 14 मार्च को ये कैंप लगाया गया था जिसमें लोगों द्वारा एक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मौके पर प्रोफेसर डॉक्टर आसिफ़-र-अकबर, डॉक्टर असरफ अली, डॉक्टर सरफ़राज़, डॉक्टर उसमानी, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ नूर उल हक ,डॉ प्रियंका कुमारी, उपस्थित थे।