नौतन में आग लगने से नट जाति की आधा दर्जन से अधिक झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के कुरमौटा गांव के पश्चिम वार्ड संख्या चार में आचानक आग लगने से आधा दर्जन नट परिवार की झोपड़ीनुमा मकान सहित उसमें रखी हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया. जिसमें कपडा अन्य, बर्तन, नगद, ज्वर आदि शामिल है. आग लगने की सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन गाड़ी की मदद से स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. आग प्रभावित लोगों में खलीफा नट, कलामुद्दीन नट, अजित नट, दुखी नट अकबर नट आदि लोग शामिल है. घटना स्थल पर अंचल निरीक्षक अखिलेश गुप्ता पहुंच कर जायजा लेकर नौतन अंचलाधिकारी अतुल कुमार इसकी सूचना दी.  अंचलाधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि सरकारी सहायता मुहैया करा दी जाएगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM