सीवान में नमाज पढ़कर लौट रहे मच्छरदानी दुकानदार तौकीर अहमद को बदमाशों ने मारी गोली

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नगर थाना क्षेत्र के शेख मोहल्ला में बुधवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे एक मच्छरदानी दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने घायल की स्थिति को गंभीर देखकर पटना रेफर कर दिया। घायल दुकानदार की पहचान शेख मोहल्ला निवासी तौकीर अहमद के रूप में हुई। बदमाशों ने तौकीर को तीन गोली मारी थी। तौकीर जमीन खरीद फरोख्त का काम करते हैं। वहीं घटना के बाद सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना पर नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सहित अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसी कैमरा के फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान में जुटी थी। मामले में स्वजनों ने बताया कि दुकान से मस्जिद नमाज पढ़ने गए हुए थे। नमाज पढ़कर लौटने के क्रम में हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान तीन गोली तौकीर को लगी। वहीं एक गोली उसके मोबाइल में लगी। घटना के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here