मां ने लगाया ससुराल वालों पर बेटी को जलाकर मारने का आरोप

0
aag me mahila jhulsi

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव की विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने जलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मृतका राजापुर के पवन सिंह की पत्नी व सारण के मांझी थाने के जैतिया के स्व. गया प्रसाद सिंह की पुत्री प्रमिला देवी बताई जाती है. मामले में मृतका की मां योगमाया कुँवर के बयान पर सोमवार को बसंतपुर थाने में कांड संख्या 302/20 दर्ज की गई है. बयान में मृतका की मां ने कहा है की मैं अपने पुत्र के साथ यूपी के झांसी में रहती हूं. मेरे देवर सुनील सिंह ने 11 जुलाई को फोन कर बताया की मेरी बेटी प्रमिला देवी को उसके ससुराल वालों ने मिट्टी तेल छिड़क कर जला दिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उसके बाद बेटे अजित कुमार के साथ 13 जुलाई की दोपहर बेटी के ससुराल राजापुर पहुंची. जहां कोई नही दिखा तो अगल-बगल के लोगों से जानकारी ली. तब पता चला की 7 जुलाई की शाम मेरी बेटी के शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क उसके पति पवन सिंह, श्वसुर रघुवीर सिंह, भैसुर राजेश सिंह, देवर मनीष कुमार सिंह व प्रशांत सिंह समेत 6 लोगों ने जला दिया है व अधमरे स्थिति में बेटी को कहीं ले गए है. बेटी के बारे में जानकारी लेने पर चला की रविवार की रात में ही बेटी की मौत सिवान में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई हैं व उसके ससुराल वाले शव लेकर ससुराल राजापुर आ रहे है. इसके बाद महिला को जलाकर मार देने की खबर मिलने पर बसंतपुर थाने की पुलिस सोमवार की शाम राजापुर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.