परवेज अख्तर/सीवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के भरथुईगढ़ निवासी सीबीआई के अवकाश प्राप्त इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया गया. शिक्षक हरिकांत सिंह ने बताया कि इंस्पेक्ट रविंद्र 2006 में सिवान से ही अवकाश प्राप्त किए तथा सामाजिक कार्यों में लगे रहे. उन्होंने बताया कि आजीवन इनका जीवन ईमानदारी व आदर्शों से भरा हुआ था. समाजसेवी संजय कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह, आनन्द कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया.
विज्ञापन