सिवान के नए जिलाधिकारी के रुप में मुकुल कुमार गुप्ता ने ग्रहण किया पदभार

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नव पदस्थापित डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. नव पदस्थापित डीएम को निवर्तमान डीएम अमित कुमार पांडेय ने पदभार ग्रहण कराया. इस दौरान सभी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहें। वहीं पदभार ग्रहण के बाद नव पदस्थापित डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित वरीय पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. कहा कि जिले को हर दृष्टि से समृद्ध बनाना है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जिले का चतुर्दिक विकास कार्य कराना प्राथमिकताओं में है। इस दौरान डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, एडीएम जावेद अहसन अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार विवेकानंद, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, महराजगंज एसडीओ संजय कुमार, जिला निबंधन पदाधिकारी तारकेश्वर पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, पीजीआरओ अभिषेक चंदन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.