बड़हरिया में 21 दिसंबर से होगा मुर्गियां टोला प्रीमियम लिग

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में गुफरान खान के संरक्षण में  21 दिसंबर से आयोजित मुर्गिया टोला प्रीमियम लिग एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर है। आयोजन समिति के अध्यक्ष गुफरान खान ने बताया कि इसमें आठ टीमें भाग लेंगी ।बड़हरिया प्रखंड के ऐतिहासिक मैदान पर 21 दिसंबर से मुर्गिया टोला प्रीमियम लिग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच दिन के 10 बजे से खेला जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इस प्रीमियम लिग टूर्नामेंट का उद्घाटन कर्ता होंगे,खान ब्रदर्स,गुफरान खान ने बताया कि इस बार उद्घाटन मैच काफी धूमधाम से होगा। साथ बताया कि टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है स्टेज की रंगों की पुताई हो गई है। मैदान के चारों तरफ बॉस की बल्ली लगाया जा रहा है। आखिरी चरम पर सारा काम हो रहा है। साथ ही मुर्गिया टोला प्रीमियम लिग को कामयाब करने के लिए जहाँगीर खान, एलेक्स खान, जमशेद खान, मारूफ  खान सिबलु खान और तमाम खान ब्रदर्स लगे हुए है।