नौतन: ढलाई की मजदूरी मांगने पर की पिटाई

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी उमेश गोंड को गांव के ही दो लोगों ने ढलाई की मजदूरी मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया है. मालूम हो कि शाहपुर गांव निवासी उमेश गोंड बनकटा थाना क्षेत्र के बासोपट्टी गांव में छत की ढलाई की मजदूरी मांगने शुक्रवार को गए थे. इसी बात को लेकर शाहपुर गांव निवासी नागेंद्र चौधरी और अशोक चौधरी ने थाना क्षेत्र के चफवा गांव के समीप बाइक से रोककर जातिसूचक शब्द कहकर पिटाई कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उन लोगों ने कहा कि मेरे रिश्तेदार से मजदूरी मांगने गए हो. अगर फिर से जाओगे तो जान से देना मार देंगे. इस संबंध में थाना में लिखित आवेदन देकर उमेश गोंड ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी करने की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी कर कार्रवाई होगी.