नौतन: प्रखंड प्रमुख पति के गोली मारने के मामले में तीन पर प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के गलिमापुर निवासी प्रखंड प्रमुख मीरा देवी के पति राजेश पांडेय को गोली मारने के मामले में प्रशिक्षु दरोगा अंकित ओझा ने पटना जाकर घायल का फर्दबयान लिया है। फर्द बयान के आधार पर दो नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई। इस मामले में थाना के सागरा निवासी कुलदीप सिंह उर्फ गोलू सिंह समेत तीन लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद स्वजनों में दहशत का माहौल है। ज्ञात हो कि रविवार की सुबह गोलू सिंह दो अन्य लोगों के साथ घटना को अंजाम देने की नीयत से राजेश पांडेय के घर पहुंचे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वे राजेश पांडेय का अकेला होने इंतजार कर रहे थे। इस दौरान दो- तीन बार चाय भी पीते रहे। जब बाहर के लोग चले गए तथी राजेश पांडेय को अकेला पाकर उन लोगों ने उन पर फायरिंंग कर दी। स्वजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया था। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।