नौतन: जानलेवा हमले के आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड प्रमुख मीरा देवी के पति राजेश पांडेय पर फायरिंग करने के आरोपित के घर पुलिस ने गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया । थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर डुगडुगी बजाते हुए थाना क्षेत्र के सागरा निवासी हमलावर कुलदीप सिंह उर्फ गोलू सिंह और रंजीत सिंह के घर के दरवाजे पर इश्तेहार चिपकाया। वहीं हमलावरों के घर के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर कहीं चले गए थे। ज्ञात हो कि 22 जनवरी को प्रमुख पति राजेश पांडेय सुबह दरवाजे पर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार होकर गोलू सिंह सहित तीन लोग आए और बैठकर साथ में चाय पिये और बातचीत करने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

मौका मिलते ही गोलू सिंह एवं उसके साथियों ने पिस्टल निकालकर उनके सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य एवं आसपास के लोग दौड़े। तब तक तीनों बदमाश फायर करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस मामले में प्रमुख पति के भाई राजीव पांडेय के बयान पर नौतन थाना में प्राथमिकी कराई गई थी। इस मामले में पुलिस किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अपराधी लगातार स्थान बदल रहे हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।