नौतन: उर्स-पाक में मांगी गई वतन की सलामती की दुआ

0
dua

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के तिवारी टोला स्थित हजरत सूफी अहमद पीर साहब के मंगलवार की रात आयोजित उर्स-पाक में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान देश की एकता और अखंडता के साथ साथ अमन व भाइचारा कायम रखने के लिए दुआ मांगी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इसके पूर्व सोमवार को ईद मिलाद-उन-नबी का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर चादरपोशी कर सुख समृद्धि की कामना की गई। इस कार्यक्रम में बंगाल, दिल्ली, जौनपुर, चेन्नई, पटना, पूर्णिया, मद्रास, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर सहित देश के अन्य जगहों से जायरीन और मुरीदीन ने हिस्सा लिया। सुरक्षा व्यवस्था को ले थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ गश्त करते देखे गए।