नौतन: विद्यालय में आग लगने से अभिलेख व प्रमाण पत्र जले

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज पचलखी के कार्यालय में आग लगने से अभिलेख व छात्रों के प्रमाण पत्र जल गये। विद्यालय में आए लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चौधरी ने आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में झंडा फहराने के लिए कार्यालय का दरवाजा खोला तो उसमें से धुआं निकल रहा था। जिसके बाद लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अंदर घुस कर देखा तो कार्यालय में रखे अभिलेख तथा छात्रों का प्रमाण पत्र जल गया था। वहीं 22 सितम्बर 2021 की रात में विद्यालय का दरवाजा तोड़ चोरों द्वारा विद्यालय में लगे इंवर्टर व बैट्री की चोरी कर ले जाया जा रहा था। जिस दौरान रात्रि प्रहरी ओमप्रकाश यादव द्वारा शोर मचाने पर चोर इंवर्टर व बैट्री के साथ अपनी एक बाइक छोड़ कर फरार हो गए थे। जिसके बाद स्थानीय चौकीदार ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने को सूचित किया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है।