नौतन: भूमि विवाद को ले दो पक्षों में तनाव

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाने के नौतन बाजार स्थित तीन बीगहा विवादित भूमि को लेकर दो पक्षों में तनाव बना हुआ है। इसे लेकर कभी भी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता। उक्त विवादित भूमि में एक पक्ष के लोग जबरन निर्माण कार्य करा रहे हैं, जिसे लेकर और तनाव की स्थिति बनी हुई है। एक पक्ष के गुड्डू आलम ने नौतन थाने में आवेदन देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

गुड्डू आलम का कहना है कि न्यायालय में बंटवारा का मुकदमा चल रहा है तथा एसडीओ कोर्ट से उक्त भूमि पर यथावत स्थिति बनाए रखने के लिए थाना को आदेश दिया जा चुका है, फिर भी एक पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।